VDO pre result 2022 Coming Soon

VDO pre result 2022 : RSMSSB राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड् द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम

आज जारी किया जायेगा।  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 27 व 28 दिसम्बर 2021 को चार पारियों में किया गया था। 3896 पदों के लिए आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा में 1500 पदों की वृद्धि करते हुएअब पदों की संख्या 5396 कर दी गई है। अब मुख्य परीक्षा के लिए पदों के लगभग 15 से 20 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

vdo result 2021

ऐसे में मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 100000 अभ्यर्थी क्वालीफाई किये जायेगें।

उपेन यादव ने अभी अभी ट्वीटर पर जानकारी दी है की ग्राम विकास अधिकारी प्री. परीक्षा का परिणाम तैयार हो चुका है। तथा अभी अभी जारी कर दिया गया है। 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किये गये हैं।

VDO pre result 2022 Expected Date

VDO pre result 2022 का इन्तजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इन्तजार अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जल्दी ही समाप्त करने वाला है ।

इस परीक्षा के लिए लगभग 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था ।

उपेन यादव के अनुसार  प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम आज जारी होगा

इस परीक्षा  में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देनी होगी। बोर्ड के अनुसार मुख्य परीक्षा मई माह में आयोजित की जानी प्रस्तावित है।

VDO pre result 2022 Merit List ग्राम विकास अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं की जानकारी के लिए बता दें कि

इस परीक्षा के लिए मेरिट लिस्ट केवल मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर बनाई जायेगी।

प्रारम्भिक परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की है।  इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि मुख्य परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें।

इसके लिए हमारा राजस्थान कक्षा 6 से 10 की पुस्तकों पर आधारित निःशुल्क टैस्ट सीरीज ज्वाइऩ करने के लिए नीचे बने बटन पर क्लिक करें।

CLICK HERE

VDO Pre result 2022 cut off

राजस्थान  कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित  इस प्रारम्भिक परीक्षा की कट आफ भी परीक्षा परिणाम के साथ ही जारी कर दी जायेगी । आपकी सुविधा के लिए  केटेगरी अनुसार कट आफ आपको यहाँ उपलब्ध करवा दी गई है।

CATEGORYCUT OFF
RESULT PDFCLICK HERE
GEN50
EWS50
OBC50
SC50
ST50
SAHARIYA33/31

VDO MAIN EXAM SYLLABUS

प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा होगी जिसका आयोजन बोर्ड द्वारा मई माह में किये जाने की संभावना है। अत जो साथी प्रारम्भिक परीक्षा में क्वालीफाई हो गये हैं वे अब मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। मुख्य परीक्षा का सिलेबस आप नीचे दिये गये लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

How TO download  Result Step by Step

सबसे पहले गुगल में rsmssb की official website open करें

menu में result पर क्लिक करें

फिर vdo result पर क्लिक करें

अपना roll no व date of birth लगाएं

Important Links

Exam  AgencyRSMSSB
OFFICIAL WEBSITErsmssb.rajasthan.gov.in
PRE EXAM RESULTCLICK HERE
PRE EXAM MARKSUpdate Later
MAINS EXAM SYLLABUSCLICK HERE
MAINS EXAM DATEMAY 2022
JOIN TELEGRAMCLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *