PTET 2022 Exam Date 3 July 2022

PTET 2022 Exam Date

PTET 2022 Exam Date अध्यापक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बडी खुशखबरी आई हैं PTET 2022 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है।पीटीईटी 2022 के ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से शुरू हो गये थे। आवेदन की अन्तिम तिथि 31 मार्च थी। इस बार PTET का आयोजन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा 3 जुलाई 2022 को किया जायेगा। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 1 मार्च से 31 मार्च 2022 तक PTET की ऑफिशियल वेबसाइट ptetraj2022.com या ptetraj2022.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। अभ्यर्थियों को इस प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों का आवंटन किया जायेगा।

/10

Hindi Grammar Online Test

1 / 10

1. .किस शब्द रचना में संधि के नियम का पालन नही हुआ है ?

2 / 10

2. .जलौज में कौनसी संधि है ?

3 / 10

3. .निम्न में से विसर्ग संधि का उदाहरण नही है -

4 / 10

4. निर्धन शब्द में कौनसी संधि है ?

5 / 10

5. किस शब्द की संधि सही नही है।

6 / 10

6. इनमे से दीर्घ संधि नही है -

7 / 10

7. किस शब्द का संधि विच्छेद सही नहीं है-

8 / 10

8. .निम्न में से किसमें सही संधि नही हुई है -

9 / 10

9. लकड़पन का सही संधि विच्छेद होगा -

10 / 10

10. .इनमे से कौनसा गुण संधि का उदाहरण नही है ?

Your score is

0%

नोट- राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की पात्रता, प्रवेश शुल्क, सिलेबस, और परीक्षा पैटर्न सहित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। फिर भी आप PTET की ऑफिशियल वेबसाइट से सामान्य दिशा निर्देशों का अध्ययन  कर लें।

PTET 2022 Exam Date

RAJASTHAN PTET 2022 APPLICATION STARTS

राजस्थान के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 के लिए दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम तथा विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय इन्टीग्रेटिड बी.ए.बी.एड./बी.एस.सी. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु PTET 2022 Application Form शुरू हो गये हैं। इस हेतु राजस्थान सरकार द्वारा प्रदत्त नियमों के अनुसार एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवायी जायेगी । जिसके लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपर द्वारा ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

Rajasthan PTET Educational Qualification

राजस्थान पीटीईटी 2022 के द्वारा दो प्रकार के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन शुरू किये गये हैं जिनके लिए शैक्षिक योग्यताएं भी अलग अलग हैं।

  • दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम- इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।अनु.जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग,दिव्याग वर्ग, विधवा, परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो।
  • स्नातक या स्नातकोत्तर अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्त अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में आवेदन हेतु योग्य हैं बशर्तें कि वे कांउसलिंग में पजीकरण की अन्तिम तिथि से पूर्व अहर्ता परीक्षा की अंकतालिका प्राप्त कर लें।
  • चार वर्षीय इन्टीग्रेटिड बी.ए  बी.एड/बी.एस.सी  बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की हो ।अनु.जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग,दिव्याग वर्ग, विधवा, परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर 45 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो।
  • वे अभ्यर्थी जो इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।वे भी इस परीक्षा में आवेदन हेतु योग्य हैं बशर्तें कि वे कांउसलिंग में पंजीकरण की अन्तिम तिथि से पूर्व अहर्ता परीक्षा का परिणाम प्राप्त हो जाना चाहिए। PTET 2022 Application Form

Rajasthan PTET 2022 Exam Pattern and Syllabus

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 एक दिवसीय परीक्षा है जो एक ही दिन में दो पारियों में आयोजित की जायेगी। एक पारी में 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु तथा अन्य पारी में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु। प्रत्येक पारी के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होगा। जिसका पैटर्न व सिलेबस निम्नानुसार होगा।

Sections No. Of QuestionsMarks
Section A – Mental Ability50150
Section B – Teaching Attitude & Aptitude Test50150
Section C – General Awareness50150
Section D – Language Proficiency(English/Hindi)50150
Total 200600
ptet exam pattern

PTET 2022 SYLLABUS

IMPORTANT LINKS

ptet 2022 exam date

Exam AgencyJNVU Jodhpur
Start of Application1 March 2022
Last Date to Apply31 March 2022
Admit Card7 Days Before Exam
Exam Date 3 July 2022
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websiteptetraj2022.com
VISIT Official Website CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *