3rd Grade Teacher 2022 Syllabus/REET Main Exam

3rd Grade Teacher 2022 Syllabus

3rd Grade Teacher 2022 Syllabus/REET 2022 Main Exam Syllabus नमस्कार साथियो, राजस्थान के लाखों बेरोजगारों के लिए बहुत बडी खुशखबरी आई है। रीट 2022 प्रात्रता परीक्षा के बाद  अध्यापक लेवल- प्रथम व लेवल- द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती हेतु  होने वाली मुख्य परीक्षा 2022 की परीक्षा योजना (Scheme) पाठ्य विवरण(Syllabus) जारी कर दिया है।

3rd Grade Teacher 2022 Exam Pattern

जैसा की आप सब को मालुम है रीट 2022 को एक पात्रता परीक्षा घोषित किया जा चुका है। इसमें 60 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आजीवन पात्र माने जाएंगे । इसके बाद शिक्षक भर्ती हेतु जो मुख्य परीक्षा आयोजित होगी उसका Exam Pattern और Syllabus जारी कर दिया गया है। जो निम्नानुसार है-

3rd Grade Teacher 2022 Exam Syllabus

अध्यापक, लेवल-प्रथम व लेवल-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षा योजना (Scheme) एवं पाठय विवरण (Syllabus) 

1. परीक्षा 300 अंकों की होगी।

2. परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा।

3. प्रश्न पत्र की समयावधि 02 घण्टे 30 मिनिट होगी।

4. प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे। समस्त प्रश्न बहु विकल्पी प्रश्न होंगे।

5. उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए. उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंको का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। 

स्पष्टीकरण : गलत उत्तर से अशुद्ध उत्तर या एक से अधिक उत्तर अभिप्रेत है।

प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार : 

परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार ऐसा होगा जो प्राधिकृत अभिकरण द्वारा समय-समय पर विहित किया जाएगा और अभ्यर्थियों को समय के भीतर, ऐसी रीति से, जो आयोग उचित समझे, सूचित किया जाएगा।

प्रश्न पत्र में सम्मिलित विषय एवं अंक भार निम्नानुसार होंगे: 

  1. अध्यापक, लेवल-प्रथम (कक्षा-01 से 05 तक के लिए)
विषयअंक भार
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 90 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय90 अंक
विद्यालय विषय 
(अ). हिन्दी10 अंक
(ब) अंग्रेजी10 अंक
(स) गणित10 अंक
(द) सामान्य विज्ञान10 अंक
(य) सामाजिक अध्ययन10 अंक
शैक्षणिक रीति विज्ञान 
(अ).हिन्दी8 अंक
(ब) अंग्रेजी8 अंक
(स) गणित8 अंक
(द) सामान्य विज्ञान8 अंक
(य) सामाजिक अध्ययन8 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
सूचना तकनीकी10 अंक
कुल योग300 अंक
टिप्पणी– विद्यालय विषयों की अऩ्तर्वस्तुओं का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा।तथा कठिनाई का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा।
reet 2022 syllabus level 1

   2. अध्यापक, लेवल-द्वितीय (कक्षा-06 से 08 तक के लिए) 

विषयअंक भार
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान70 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का  अधिनियम और सामयिक विषय60 अंक
संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान120 अंक
शैक्षणिक रीति विज्ञान20 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
सूचना तकनीकी 10 अक
कुल योग300 अंक
reet 2022 level 2 syllabus

 टिप्पणी : विद्यालय विषयों की अन्तर्वस्तुओं का स्तर उच्च माध्यमिक स्तर का होगा एवं कठिनाई का स्तर स्नातक के स्तर का होगा। 

REET 2022 FREE ONLINE TEST SERIES

साथियो जैसा की सिलेबस में दिया गया है इस बार राजस्थान सामान्य ज्ञान का अंक भार बहुत अधिक हो गया है इसलिए हम आपके लिए लेकर आयें हैं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों पर आधारित राजस्थान सामान्य ज्ञान की निःशुल्क टैस्ट सीरीज जिसमें प्रतिदिन हजारों साथी टैस्ट दे रहे हैं और अपनी तैयारी का आंकलन कर रहे हैं। इन टैस्ट की रैंक भी जारी की जाती है।

SRTOPIC NAMEDATETEST LINKRANK
1 राजस्थान का एकीकरण21-MarCLICKCLICK
2 राजस्थान के प्रमुख किसान आन्दोलन22-MarCLICKCLICK
3 राजस्थान के क्रांतिकारी23-MarCLICKCLICK
4 राजस्थान में जनजातियों के आन्दोलन24-MarCLICKCLICK
5 राजस्थान में जन जागृति और प्रजामण्डल25-MarCLICKCLICK
6 राजस्थान का इतिहास : -एक परिचय26-MarCLICKCLICK
7 राजस्थान के प्रमुख संत एवं लोक देवता27-MarCLICKCLICK
8 राजस्थान के उत्सव , त्यौहार एवं मेले28-MarCLICKCLICK
9 राजस्थान के वस्त्र और आभूषण29-MarCLICKCLICK
10 राजस्थानी  चित्रकला एवं लोककलाएं30-MarCLICKCLICK
11 स्थापत्य एवं शिल्प के विविध आयाम31-MarCLICKCLICK
12 लोक संगीत1-AprCLICKCLICK
13 राजस्थान के लोक नृत्य एवं लोक नाट्य2-AprCLICKCLICK
14 राजस्थानी भाषा और साहित्य3-AprCLICKCLICK
15 राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल4-AprCLICKCLICK
16 राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व5-AprCLICKCLICK
INFO TITLEDIRECT LINKS
Our Websitestudyseva.com
2nd WebsiteCLICK HERE
Join TelegramCLICK HERE
Latest NotificationCLICK HERE
Exam PatternCLICK HERE
SyllabusCLICK HERE
Free Online TestCLICK HERE
Old PaperCLICK HERE
Exam DateCLICK HERE
Answer KeyCLICK HERE
ResultCLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *