नमस्कार साथियो आज हम लेकर आये हैं हमारे साथियों के लिए मा.शि.बोर्ड की पुस्तकों से भूगोल विषय के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से काफी उपयोगी हैं तो आप भी पढे तथा अपने साथियों को भी शेयर करें।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की भूगोल विषय से लिए गये महत्वपूर्ण प्रश्न -उत्तर
1. वह कौन सा देश है जहां कच्चा माल अपर्याप्त होने पर भी लोहा इस्पात उद्योग का पर्याप्त विकास हुआ है
(1) भारत
(2) रूस
(3) चीन
(4) जापान✔
2. भारत का लोहा इस्पात उद्योग केंद्र कौन सा नहीं है
(1)जमशेदपुर
(2)राउरकेला
(3)भिलाई
(4)पिट्सबर्ग✔
कक्षा 12 भूगोल के अध्याय वार ऑनलाइन टैस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कक्षा 12 भूगोल के अध्यायवार महत्वपूर्ण प्रश्न देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
3. आकार के आधार पर उद्योगों को कितने भागों में बांटा गया है
(1) 1
(2) 2
(3) 3✔
(4) 4
4. सबसे पहले बडे पैमाने के उद्योग किन देशों में लगाये गये थे
(1) भारत
(2) चीन
(3) कनाडा
(4) ग्रेट ब्रिटेन✔
5. निम्न में से कौन सा कृषि आधारित उद्योग नहीं है
(1) चीनी उद्योग
(2) सूती वस्त्र उद्योग
(3) वनस्पति घी उद्योग
(4) सीमेंट उद्योग✔
6. जिन उद्योगों का स्वामित्व और संचालन सरकार के पास होता है उद्योग कहलाते हैं
(1) निजी उद्योग
(2) संयुक्त उद्योग
(3) सार्वजनिक उद्योग✔
(4) इनमें से कोई नहीं
7. निम्न मे से कौनसा वनोत्पाद आधारित उद्योग है
(1) चमडा उद्योग
(2) प्लास्टिक उद्योग
(3) सीमेंट उद्योग
(4) कागज व लुग्दी उद्योग✔
8. निम्न में से कौन सा द्वितीयक व्यवसाय है
(1) कृषि
(2) परिवहन
(3) निर्माण उद्योग✔
(4) व्यापार
9. पैट्रो केमिकल उद्योग के उदाहरण कौन –कौन से हैं
(1) रासायनिक उर्वरक
(2) वार्निश
(3) प्लास्टिक
(4) ये सभी✔
10. उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं
(1) कच्चा माल
(2) शक्ति के साधन
(3) पूंजी
(4) उपर्युक्त सभी✔
11. जापान व ब्रिटेन में सूती वस्त्र उद्योग के लिए कपास कहां से आयात की जाती है
(1) USA
(2) भारत
(3) USA व भारत✔
(4) कोई नहीं
12. किसी उद्योग के आकार को निर्धारित करते हैं
(1) निवेशित पूंजी
(2) कार्यरत श्रमिक
(3) उत्पादित वस्तुएं
(4).ये सभी✔
13. निम्नलिखित में से कौन-सा लोहा उत्पादक क्षेत्र संयुक्त राज्य अमेरिका में पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है
(1) सन फ्रांसिस्को
(2) प्युबलो
(3) लांस एंजिल्स
(4) पिट्सबर्ग✔
14. भारत का प्रमुख कोयला क्षेत्र रानीगंज स्थित है
(1) झारखंड
(2) पश्चिमी बंगाल✔
(3) उड़ीसा
(4) छत्तीसगढ़
15. निम्न में से कौन सा लोहा इस्पात उत्पादक क्षेत्र जापान में नहीं है
(1) कोबे ओसाका क्षेत्र
(2) नागासाकी क्षेत्र
(3) टोक्यो क्षेत्र
(4) मंचूरिया क्षेत्र✔
16. किसी उद्योग की स्थापना के लिए कच्चा माल एक मूल कारक नहीं है
(1) लोह इस्पात
(2) चीनी
(3) सीमेंट
(4) इलेक्ट्रॉनिक्स✔
17. कोबे ओसाका लोहा इस्पात उत्पादक क्षेत्र किस देश में स्थित है
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका
(2) जापान✔
(3) भारत
(4) चीन
18. विश्व का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश कौन सा है
(1) जापान
(2) संयुक्त राज्य अमेरिका
(3) चीन✔
(4) भारत
19. रेशम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है
(1) पिट्सबर्ग
(2) पेटरसन✔
(3) ग्लास्गो
(4) अहमदाबाद
20. सिनेमा उद्योग हेतु प्रसिद्ध स्थान है
(1) मुंबई
(2) कैलिफोर्निया
(3) सैनफ्रांसिस्को
(4) 1 व 2 दोनों✔
21. निम्न में से कौन सा सही नहीं है
(1) जर्मनी –डोरटमुंड
(2) भारत — कुल्टी
(3) ब्रिटेन– ग्लास्गो
(4) फ्रांस—ऐसेन✔
22. औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हुई थी
(1) इटली
(2) पुर्तगाल
(3) इंग्लैंड✔
(4) अमेरिका
23. वह क्षेत्र जहां तैयार वस्तुओं को बेचा जाता है क्या कहलाता है
(1) बाजार✔
(2) नगर
(3) उद्योग
(4) इनमें से कोई नहीं
24. आद्रता या नमी किस उद्योग को प्रभावित करती है?
(1) लौहा इस्पात उद्योग
(2) सूती वस्त्र उद्योग✔
(3) सीमेंट उद्योग
(4) कागज उद्योग
25. निम्न में से कौन सा कथन कुटीर उद्योगों से संबंधित नहीं है
(1) स्थानीय कच्चा माल
(2) उत्पादन की कम मात्रा
(3) परिवार के सदस्यों द्वारा श्रम
(4) अधिक पूंजी✔