नमस्कार साथियो आज हम लेकर आये है एक बहुत ही शिक्षाप्रद प्रेरक प्रसंग- घडी की सूईयाँ/चलना ही जिन्दगी।
आज का प्रेरक प्रसंग
!! घड़ी की सुइयां !!
रामु अपने छोटे से कमरे में गहरी नींद में सोया हुआ था।
कमरे के शांत वातावरण में केवल घडी की टिक-टिक की आवाज गूंज रही थी।
टेबल पर रखी घड़ी की बड़ी सुई जैसे ही छोटी सुई से आकर मिली,
उसने पूछा-“अरी कैसी हो छोटी सुई?”
“ठीक हूँ बहन, तुम कैसी हो?” अंगड़ाई लेकर छोटी सुई बोली।
“मैं तो चलते-चलते तंग आ गयी हैं। एक पल के लिये भी मुझे आराम नहीं मिलता।
एक ही दायरे में घूमते-घूमते में तो अब ऊब गई हु। रामू का कुत्ता कालू तक सो रहा है, मगर हमें आराम नहीं ।”
“तुम ठीक कहती हो बहन। रामू को देखो, वह भी कैसे घोड़े बेचकर सो रहा है।
खुद को सुबह उठाने का काम तक हमें सौंप रखा है।
सुबह पाँच बजे जब हम अलार्म बजायेंगी, तब कहीं जाकर उठेगा क्या फायदा ऐसी जिन्दगी से ?”
“हाँ बहन.क्यों न हम भी चलना बन्द कर दें?” बड़ी सुई ने अपना सुझाव दिया।
छोटी सुई को भी बड़ी सुई का यह सुझाव पसन्द आ गया और दोनों चुपचाप जहां की तहाँ ठहर गयीं।
सुबह जब रामू की आंख खुलीं तो कमरे में धूप देखकर वह चौंक उठा।
टेबल पर रखी घड़ी की ओर देखा तो उसमें अभी तक दो ही बज रहे थे।
रामू घबराकर बोला-“ओह आज तो इस घड़ी ने मुझे धोखा दे दिया।
कितनी देर हो गयी उठने में? अब कैसे पढ़ाई पूरी होगी?”
घड़ी को कोसता हुआ रामू कुछ ही देर में कमरे से चला गया ।
उसे इस तरह बड़बड़ाता और गुस्से के कारण कमरे से बाहर जाता देख छोटी सुई हँसकर बोली-“आज पता चलेगा बच्चू को हमारा महत्व क्या है?”
रामू के पिता ने जब घड़ी को बन्द देखा तो वे उसे उठाकर घड़ीसाज़ के पास ले गये।
घड़ीसाज़ ने उसे खोलकर अन्दर बारीकी से निरीक्षण किया। लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आया ।
और कुछ देर तक घड़ी को सही करने के प्रयास के बाद वह रामू के पिता से बोला-
“श्रीमान जी, इस घड़ी में खराबी तो कोई नज़र नहीं आ रही।
शायद यह बहुत पुरानी हो गयी है। अब आप इसे आराम करने दीजिये।”
रामू के पिता उसे वापस ले आये और उन्होंने उसे कबाड़े के बक्से में डाल दिया।
फिर उन्होंने बक्से को बन्द कर दिया और बाहर आ गये। बक्से में अन्य टूटी-फूटी वस्तुएं पड़ी थीं।
बक्सा बन्द होते ही छोटी सुई घबरा गयी। वह बोली-“बहन! यह हम कहाँ आ गये हैं? यहाँ तो बहत अंधेरा है ।”
। अरी मेरा तो दम ही घुट रहा है।”. बड़ी सुई कराहती हुई बोली-“ये किस कैद खाने में बन्द हो गये हम? कोई हमें खुली हवा में ले जाये ।”
किन्तु उनकी बात को सुनने वाला कोई नहीं था।
अब दोनों को वह समय याद आ रहा था
जब वे राजू के खुले हवादार कमरे में टेबल पर बिछे मेजपोश के ऊपर शान से इतराया करती थीं।
पास ही गुलदस्ते में ताजे फूल सजे होते थे। चलते रहने के कारण उनके शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहा करती थी। कितनी कद्र थी उनकी आते जाते सब उनकी ओर देखते थे।
रामू बड़े प्यार से अपने रूमाल से घड़ी साफ किया करता था।
अब दोनों सुइयाँ टिक-टिक करके चलने लगी थीं। क्योंकि उन्हें पता चल गया था कि कुछ ना करने से बेहतर है, कुछ करते रहना। निकम्मों और आलसियों को दुनिया में कोई काम नहीं।
अब दोनों अपने किये पर पछता रही थीं और इस आशा में चल रही थीं कि शायद कोई इधर आये हमारी टिक-टिक की आवाज सुने और हमें इस कैद से निकालकर फिर मेज पर सजा दे।
शिक्षा:-
मित्रों! “चलना ही जिन्दगी है।” यानी जब तक आप क्रियाशील हैं तभी तक आपकी उपयोगिता बनी हुई है।
तभी आपका जीवन सफल माना जायेगा और स्वयं भी आपको उस जीवन का आनन्द आयेगा।
जिस प्रकार घड़ी की सुइयाँ बन्द हो गयीं तो उनके मालिक ने उन्हें व्यर्थ समझकर बॉक्स में बन्द कर दिया
और फिर वे अपनी करनी पर कितनी पछताईं।
अतः किसी को भी अपने जीवन को स्थिर नहीं रखना चाहिए।